रमल साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक रमल राशिफल

दिनांक 24 सितम्बर से 30 सितम्बर 2017 तक
– आचार्य अनुपम जौली

मेष : इस सप्ताह जहाँ धन लाभ व कमाई के लिहाज से अच्छा रहेगा वहीं गलत खर्चें व नुकसान के भी योग बन रहें हैं। जीवनसाथी के सहयोग से भी लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। अविवाहित युवक, युवतियों को वैवाहिक प्रस्ताव मिलने के भी योग बन रहें हैं।

हनुमान चालिसा का पाठ प्रतिदिन करें।


वृषभ : सप्ताहरम्भ कुछ मानसिक चिन्ताओं के साथ शुरू होगा व शेष सप्ताह अवसर प्रदाता साबित होगा। करियर के लिहाज से समय आपके अनुकूल रहेगा। सप्ताहन्त मौज शौक में व्यतीत होगा।

श्रीसूक्त के पाठ माँ लक्ष्मी जी के चित्र के सामने निरंतर करें।


मिथुन : समय परिवर्तनकारी है। कार्यक्षेत्र व स्थान दोनों में ही परिवर्तन संभव है। सप्ताह मध्य में मानसिक चिन्तायें बनी रहेगी, शेष समय आपके पक्ष का है। शत्रुवर्ग कमजोर पड़ेगा।

लक्ष्मी नारायण जी की पूजा से सब कार्य सम्पन्न होगें।


कर्क : इस सप्ताह मित्रों पर आँख मूंदकर विश्वास करना भारी पड़ सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समय संघर्ष भरा बना हुआ है। अभी किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीें रहेगा।

शिवलिंग पर जल का अभिषेक कर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।


सिंह : समय मिश्रित फलप्रद है। जहाँ कारोबारी योजनाओं में मनोकूल गति संभव है वहीं पारिवारिक परेशानियाँ भी उभर सकति है। अचानक से काई हानि हो सकति है। वाहन संभलकर चलायें।

नित्य प्रति सूर्यदेव को जल अर्पित करें, राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें।


कन्या : सप्ताह यात्रा व खर्चों का योग बना रहा है। नवीन योजनाओं में गति व नौकरीपेशा के लिये समय अच्छा है। व्यपारिक कार्यों में हानी के योग बन रहें हैं। जीवनसाथी के साथ सम्बन्धों में खटास के योग बन रहें हैं।

गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ करें।


तुला : इस सप्ताह नवीन योजनाओं का निर्माण होगा व शुभ सूचना का संचार होगा। शिक्षा व सन्तान सम्बन्धि समस्याओं का समाधान मिलेगा। अनावश्यक खर्चें होने का योग बन रहा है। स्वास्थ्य सुधरेगा।

श्रीयन्त्र को स्थपित कर लक्ष्मी जी के मन्त्र का जाप करें।


वृश्चिक : सप्ताह करियर व धन लाभ के अनुसार आपके पक्ष का बन रहा है। शिक्षा में अवरोध व प्रेम सम्बन्धों में धोखे की संभावना बना रहा है। सप्ताहन्त में को लाभकारी सूचना प्राप्त होगी।

सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से कठिन कार्य भी सरलता से सम्भव हो जायेगें।


धनु : अपने महत्वपूर्ण कार्य सप्ताह मध्य में करेगें तो वह आपके पक्ष का रहेगा। सप्ताहन्त में यात्रा व खर्चों के योग बन रहें हैं। जमीन, मकान सम्बन्धि कोई समस्या उभर सकती है। वाहन संभलकर चलायें।

कुल देवता, कुल देवी या पारिवारिक मान्यता की पूजा से समस्याओं का निराकरण हो।


मकर : सप्ताहरम्भ में कार्यों के निरूपण में आने वाली परेशानियाँ आपको परेशान कर सकति है। सप्ताह मध्य से समय आपके पक्ष का बन रहा है। धन प्राप्ति के नये अवसर प्राप्त होगें।

शनिदेव के मंत्रों के साथ सरसों का तेल शनिदेव पर चढ़ाऐं।


कुंभ : सप्ताह परिवर्तनशील बना हुआ है। सप्ताहरम्भ व सप्ताहन्त आपके पक्ष का है परन्तु सप्ताह मध्य में आपने महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही उचित रहेगा। सप्ताहन्त में कार्यक्षेत्र के विस्तार हेतु नये अवसर प्राप्त होगें।

शनि मंदिर में काले उड़द व काले तिल कड़वे तेल में डालकर चढ़ायें।


मीन : इस सप्ताह बड़े खर्चे व दूरस्थ यात्रा के योग बन रहें हैं। सप्ताहरम्भ के कार्यों की दिशा व दशा आपके अनुकूल रहेगी परन्तु सप्ताहन्त में आने वाली अड़चने, परेशानी व कार्यों में देरी आपको परेशान कर सकती है।

शिव ताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आप रमल ज्योतिष
सीखना चाहते हैं?

नीचे दिए फॉर्म को भरे!