साप्ताहिक रमल राशिफल
दिनांक 21 अक्टूबर 2018 से 27 अक्टूबर 2018 तक
– आचार्य अनुपम जौली
मेष : महत्वपूर्ण कार्यों को सप्ताहरम्भ में ही पूरा कर लें अन्यथा सप्ताहन्त में सुविधा व अवसर का अभाव कार्यों में न सिर्फ अड़चने डालेगा अपितु नुकसान के भी योग बन रहें हैं। जीवनसाथी के सहयोग से लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।
हनुमान चालिसा का पाठ प्रतिदिन करें।
वृषभ : यह सप्ताह बड़े उतार चढ़ाव पूर्ण रहेगा। सप्ताह मध्य में निवेश व जोखिम वाले कार्य न करें। सप्ताहन्त में कोई शुभ सूचना का संचार होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिहाज से समय लाभकारी साबित होगा।
श्रीसूक्त के पाठ माँ लक्ष्मी जी के चित्र के सामने निरंतर करें।
मिथुन : इस सप्ताह शिक्षा में आ रहीं समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा। समय चिन्ताओं के साथ साथ आपके पक्ष का बन रहा है। शत्रु परास्त होगें व आपका वर्चस्व बढ़ेगा। समय मौज शौक में व्यतीत होगा।
लक्ष्मी नारायण जी की पूजा से सब कार्य सम्पन्न होगें।
कर्क : इस सप्ताह कुछ बड़े परिवर्तन का समय चल रहा है। सप्ताहरम्भ बहुत ही प्रभावशाली रहेगा व आपका पक्ष मजबूत रहेगा। सप्ताहन्त में कोई अच्छी या बुरी घटना का अचानक से घटना आपको चिंतित कर देगा।
शिवलिंग पर जल का अभिषेक कर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।
सिंह : इस सप्ताह मित्रता में चली आ रहीं गलतफहमी का अन्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य सम्बन्धि मामलों में सुधार होगा। चिन्ताओं के साथ साथ शिक्षा में उन्नत्ति के योग बन रहें हैं।
नित्य प्रति सूर्यदेव को जल अर्पित करें, राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें।
कन्या : इस सप्ताह मानसिक चिन्तायें बहुत बनी रहेगीं। छोटी मोटी यात्रायें हो सकति है। शिक्षा व प्रेम सम्बन्धों के लिहाज से समय संघर्षपूर्ण व कष्टकर है। परन्तु सप्ताहन्त आपके पक्ष का साबित होगा।
गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ करें।
तुला : इस सप्ताह खर्चे व यात्राओं के योग बन रहें हैं। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। प्रेम संबन्धों में बने हुए गतिरोध को अपनी सूझ बूझ से सुलझा लेगें। सप्ताहन्त में पारिवारिक चिन्तायें बढऩे के योग बन रहें हैं।
श्रीयन्त्र को स्थपित कर लक्ष्मी जी के मन्त्र का जाप करें।
वृश्चिक : इस सप्ताह नवीन शुभ सूचना का संचार होगा। स्वास्थ्य सुधरेगा। परिवार में पुराने विवादों से उलझनें बढ़ेगी। मित्र मिलेगें व समाज के कार्यों में आपकी भागिदारिता बढ़ेगी।
सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से कठिन कार्य भी सरलता से सम्भव हो जायेगें।
धनु : इस सप्ताह लम्बे समय से चली आ रही समस्या का अन्त होगा। गलत निवेश व धन हानि से सम्बन्धित मुद्दो में सुधार आयेगा। परिवार के सहयोग से लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।
कुल देवता, कुल देवी या पारिवारिक मान्यता की पूजा से समस्याओं का निराकरण हो।
मकर : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र व आजीविका सम्बन्धि प्रयासों के शुभ फल प्राप्त होगें। लाभ के नये अवसर बनेगें। शिक्षा में आ रही अडचनों का अन्त होगा। सप्ताहन्त में कोई बड़ा खर्चा हो सकता है।
शनिदेव के मंत्रों के साथ सरसों का तेल शनिदेव पर चढ़ाऐं।
कुंभ : सप्ताह बहुत लाभकारी अवसर प्रदाता है अत: इस समय का लाभ उठायें। लाभकारी विदेश यात्रा के योग बन रहें हैं। स्वास्थ्य सुधरेगा व रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
शनि मंदिर में काले उड़द व काले तिल कड़वे तेल में डालकर चढ़ायें।
मीन : सप्ताह आरम्भ स्वास्थ्य व धन के लिहाज से चुनौतिपूर्ण है। नौकरी में उच्चाधिकारी से सम्बन्धों को बिगाडऩा कष्टकर साबित होगा। सप्ताहन्त में लाभकरी प्रस्ताव आयेगें व परिवार और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
शिव ताण्ड़व स्त्रोत्र का पाठ करें।