रमल साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक रमल राशिफल

दिनांक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2017 तक
– आचार्य अनुपम जौली

मेष : इस सप्ताह धन की आवक, जावक दोनों के योग बन रहें हैं। अत: खर्च संभलकर करें। स्वास्थ्य का पाया मजबूत है। परिवार में कोई समस्या उभर सकति है। जीवनसाथी का सहयोग लाभकारी सिद्ध होगा।

हनुमान चालिसा का पाठ प्रतिदिन करें।


वृषभ : यह सप्ताह नौकरी व धन के लिहाज से आपके पक्ष है। वैवाहिक जीवन में अड़चने व परेशानी का योग बन रहा है। कारोबारी बड़े निर्णय अभी न लें। सप्ताहन्त में स्वास्थ्य सुधरेगा।

श्रीसूक्त के पाठ माँ लक्ष्मी जी के चित्र के सामने निरंतर करें।


मिथुन : सप्तारम्भ में कुछ अड़चनों के साथ आपके कार्य सम्पादित होगें। सप्ताह मध्य में मनवांछित कार्य सम्पन्न होगें। जीवनसाथी का व्यवहार चिन्ता का कारण बनेगा। सप्ताहन्त में कोई बड़ा खर्चा संभव है।

लक्ष्मी नारायण जी की पूजा से सब कार्य सम्पन्न होगें।


कर्क : सप्तारम्भ संघर्षभरा रहने वाला है। नये महत्वपूर्ण कार्य बुधवार से पहले करने में हानि व अड़चनों के योग बन रहें हैं। शेष सप्ताह समय साधारण है। वाहन सम्बन्धि शुभ योग बन रहें हैं।

शिवलिंग पर जल का अभिषेक कर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।


सिंह : सप्ताह कार्यक्षेत्र में उन्नत्तिदायक बन रहा है। प्रेम सम्बन्धों के लिहाज से समय परेशानियों को बढ़ाने वाला साबित होगा। सप्ताह मध्य में कुछ अड़चनों के साथ कार्य सम्पादित होगें।

नित्य प्रति सूर्यदेव को जल अर्पित करें, राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें।


कन्या : रूके व महत्वपूर्ण कार्यों को सप्तारम्भ में ही निपटायें अन्यथा आगे सुविधा का अभाव कष्टकर साबित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर है व धैर्य की कमी, तनाव का कारण बनेगें।

गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ करें।


तुला : यह सप्ताह मौज शौक में व्यतीत होगा। धनोपार्जन के नवीन योजनायें बनेगी। मित्रों से धोखा मिलने की सम्भावना है अत: संभलकर चलें। शिक्षा व प्रेम संबन्धों में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।

श्रीयन्त्र को स्थपित कर लक्ष्मी जी के मन्त्र का जाप करें।


वृश्चिक : सप्ताहरम्भ मानसिक चिन्ताओं से शुरू जरूर हो रहा है, परन्तु सप्ताह मध्य से मनोबल में वृद्धि के योग बन रहें हैं। शिक्षा में मनोवांछित उन्नत्ति के योग बन रहें हैं। वाणी पर संयम बरतें।

सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से कठिन कार्य भी सरलता से सम्भव हो जायेगें।


धनु : इस सप्ताह नौकरी में उच्चाधिकारियों से सम्बन्धों में खटास आ सकति है अत: सम्भल कर चलें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर है। शिक्षा के लिहाज से समय अच्छा चल रहा है।

कुल देवता, कुल देवी या पारिवारिक मान्यता की पूजा से समस्याओं का निराकरण हो।


मकर : इस सप्ताह पारिवारिक समस्याएं व गलत निवेश तनाव का कारण बन सकति है। पुराने मित्र मिलेगें। सामाजिक कार्यों में आपकी भगिदारिता बढ़ेगी। सन्तान सम्बन्धि चिन्ताएं उभरने का योग है।

शनिदेव के मंत्रों के साथ सरसों का तेल शनिदेव पर चढ़ाऐं।


कुंभ : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में विस्तार व नवीन योजनाओं के निर्माण व निरूपण करने में सहायक है। स्वभाव में जिद्दीपन व गुस्से की वृद्धि हो रही है अत: उसपर नियंत्रण रक्खें।

शनि मंदिर में काले उड़द व काले तिल कड़वे तेल में डालकर चढ़ायें।


मीन : इस सप्ताह यात्रा व खर्चो के बढऩे के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सुधरेगा व कोई शुभ सूचना का संचार होगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों के व्यावहार से मानसिक कष्ट संभव है। अत: कुछ समय धर्यपूर्वक निकालें।

शिव ताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आप रमल ज्योतिष
सीखना चाहते हैं?

नीचे दिए फॉर्म को भरे!