रमल साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक रमल राशिफल

दिनांक 04 मार्च 2018 से 10 मार्च 2018 तक

– आचार्य अनुपम जौली

मेष : सप्तारम्भ में मानसिक चिन्ताऐं बढ़ रही है तथा सप्ताहन्त में न सिर्फ चिन्ताओं का निराकरण हो रहा है अपितु रूके कार्यों में भी तेजी आने के योग बन रहें हैं। वाणी पर संयम बरतें अन्यथा सम्बन्धों में खटास आ सकति है।

हनुमान चालिसा का पाठ प्रतिदिन करें।


वृषभ : इस सप्ताह नये पुराने मित्र मिलेगें व सामाजिक कार्यों में आपका योगदान भी बढ़ेगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर है अत: स्वास्थ्य सम्बन्धि कोई भी जोखिम न लें। अपने हठी स्वाभाव पर नियंत्रण रखें।

श्रीसूक्त के पाठ माँ लक्ष्मी जी के चित्र के सामने निरंतर करें।


मिथुन : इस सप्ताह यात्रा योग है व जमीन, मकान पर खर्चे की भी सम्भावना बन रही है। शिक्षा व सन्तान चिन्ता का कारण बनेगें। सप्ताहन्त में आपका वर्चस्व समाज में बढ़ेगा।

लक्ष्मी नारायण जी की पूजा से सब कार्य सम्पन्न होगें।


कर्क : इस सप्ताह नवीन शुभ सूचना का संचार होगा। धन प्राप्ति के नवीन अवसरों बनेगें। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में वृद्धि के योग बन रहें हैं। परिवार में क्लेश का वातावरण बना हुआ है।

शिवलिंग पर जल का अभिषेक कर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।


सिंह : इस सप्ताह वैभवता में बढ़ोत्तरी के लिये खर्चों का योग बन रहा है। थोड़े संघर्ष के साथ कार्यक्षेत्र में उन्नत्ति के योग बन रहें हैं। वाहन सम्बन्धि चिन्तायें बड़ सकति है। अपने अहंकार पर नियंत्रण रक्खें।

नित्य प्रति सूर्यदेव को जल अर्पित करें, राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें।


कन्या : इस सप्ताह कोई बढ़ा खर्चा होने के योग बन रहें हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। विदेश यात्रा या वीजा सम्बन्धि समस्या का समाधान मिलेगा। स्वास्थ्य संभालें।

गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ करें।


तुला : इस सप्ताह लाभ के नवीन अवसरों की प्राप्ती के योग बन रहें हैं। स्वयं के निर्णय अभी गलत साबित हो सकते है। अत: महत्वपूर्ण निर्णयों में घर के बुजुर्गों का सहयोग लें। स्वास्थ्य व शिक्षा के लिहाज से समय कष्टकर है।

श्रीयन्त्र को स्थपित कर लक्ष्मी जी के मन्त्र का जाप करें।


वृश्चिक : इस सप्ताह आलस्य में समय बर्बाद न करें। कई नये अवसरों पर तुरन्त कार्य करने में ही भलाई है। वैवाहिक जीवन में कुछ संघर्ष की स्थिति चल रही है। कार्यक्षेत्र में बड़े परिवर्तन संभव है।

सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से कठिन कार्य भी सरलता से सम्भव हो जायेगें।


धनु : सप्तारम्भ कुछ कठिनाई पूर्ण रहेगा परन्तु सप्ताहन्त में विगत की चली आ रही समस्या का समाधान भी मिलेगा। शिक्षा व प्रेम सम्बन्धि बातों में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

कुल देवता, कुल देवी या पारिवारिक मान्यता की पूजा से समस्याओं का निराकरण हो।


मकर : सप्ताह उतार चढ़ाव से परिपूर्ण है। जहाँ सप्ताहरम्भ व सप्ताहन्त आपके पक्ष का है वहीं सप्ताह मध्य में धन व स्वास्थ्य की हानि के योग बन रहें हैं। पारिवारिक समस्याए भी उभर सकति है।

शनिदेव के मंत्रों के साथ सरसों का तेल शनिदेव पर चढ़ाऐं।


कुंभ : सप्तारम्भ में आपका वर्चस्व बढ़ेगा व शत्रुवर्ग निर्बल पड़ेगा। समय मौज शौक में व्यतीत होगा। सप्ताह मध्य में कोई अप्रिय बात का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को नवीन अवसर प्राप्त होगें।

शनि मंदिर में काले उड़द व काले तिल कड़वे तेल में डालकर चढ़ायें।


मीन : इस सप्ताह प्रतिस्पृधियों की संख्या बड़ रही है। परिवार में न सिर्फ तालमेल बनायें अपितु घर के बुजुर्गों की राय को भी मानें। सप्ताहन्त में निवेश व यात्रा कष्टकर साबित होगी।

शिव ताण्ड़व स्त्रोत्र का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आप रमल ज्योतिष
सीखना चाहते हैं?

नीचे दिए फॉर्म को भरे!